एक बाघ की मौत........? कारण अज्ञात

Dec 26, 2024 - 20:45
 0  6
एक बाघ की मौत........? कारण अज्ञात

उमरिया।  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पनपथा बफर के टूरिज़्म ज़ोन में बाघ के मौत की खबर है।  खबर यह भी है कि इस घटना की खबर किसी पर्यटक ने गुरुवार की दोपहर पार्क प्रबन्धन को दी है, जिसके बाद पार्क प्रबन्धन अलर्ट मोड पर आया है।

          सूत्रों की माने तो 01 से 02 वर्षीय मृत बाघ पनपथा बफर के खितौली सर्किल के जगुआ बीट के आरएफ 501 में मिला है, मृत बाघ की मौत कैसे हुई है, फिलहाल साफ नही है, इसके अलावा यह भी साफ नही है कि मृत बाघ की मौत करीब कितने घण्टे पहले हुई है, सम्भावना जताई जा रही है, प्राथमिक पीएम रिपोर्ट में इस पूरे सवाल का पटाक्षेप होगा।  खबर की जानकारी के बाद घटना स्थल पर पार्क अधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी और जिम्मेदार पार्क अमला मौके पर पहुंचा है और बाघ के मौत के कारणों को लेकर ज़रूरी तफ्तीश कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow