लाइब्रेरी में पुस्तक उपलब्ध न होने को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन

Dec 26, 2024 - 20:49
 0  2
लाइब्रेरी में पुस्तक उपलब्ध न होने को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन

Nsui जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन 

उमरिया। रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, उमरिया में छात्रों को लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों की उपलब्धता न होने के कारण हो रही समस्याओं को लेकर एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में सौंपा गया। छात्रों ने इस दौरान लाइब्रेरी की स्थिति को सुधारने और पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।

          छात्रों ने बताया कि पाठ्यक्रम के अनुसार आवश्यक पुस्तकें लाइब्रेरी में उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से इस समस्या को तुरंत सुलझाने का आग्रह किया। एनएसयूआई ने इसे छात्रों के भविष्य से जुड़ा एक अहम मुद्दा बताया पुस्तकालय में सुधार की मांग ज्ञापन सौंपते समय एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुस्तकालय में छात्रों की आवश्यकताओं के अनुसार किताबों का अभाव है, जिससे छात्रों को बाजार से महंगी किताबें खरीदनी पड़ रही हैं। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द पुस्तकालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने और नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएसयूआई छात्र हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करने को मजबूर होगी।

          ज्ञापन सौंपने के दौरान कई एनएसयूआई सदस्य और छात्र छात्रा भी मौजूद रहे। छात्रों ने एक स्वर में अपनी पढ़ाई में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow