वैश्य महासम्मेलन द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष का सम्मान व स्वागत

Feb 6, 2025 - 19:04
Feb 6, 2025 - 20:36
 0  2
वैश्य महासम्मेलन द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष का सम्मान व स्वागत

उमरिया I   वैश्य महासम्मेलन जिला उमरिया के अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वाद रेस्टोरेंट उमरिया में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल जो वैश्य महासम्मेलन के सबसे पुराने सदस्यों में हैं, का हमारे महासम्मेलन द्वारा भव्य सम्मान व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

          आशुतोष अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा समाज के लिए समर्पण एवं समाज को आगे ले जाने की बात कही गई । उन्होंने यह भी कहा की हर वह समाज जो जिले के विकास के लिए काम करता है मैं कंधे से कंधे मिला कर सर्व समाज को ले कर जिले के विकास में कमी नही आने दूंगा।

          जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन कीर्ति कुमार सोनी द्वारा समाज का मुख्य उद्देश्य वैश्य बंधु में सुरक्षा का भाव एवं उनके हितों की रक्षा करने की बात के साथ यह भी बताया गया कि देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के बाद यदि कोई संगठन बड़ा है तो वह वैश्य महा सम्मेलन का संगठन है।

          विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मिथिलेश पयासी ने समाज को आगे बढ़ाने के बहुत सारे टिप्स बताए गए।आगे उन्होंने यह भी कहा की वैश्य महा सम्मेलन हमेशा हर समाज के लिए काम करता है जिससे इस समाज की जितनी बड़ाई की जाए वो काम है।  दीपक छतवानी द्वारा भी वैश्य महासम्मेलन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है यह कहकर उन्होंने अपनी बात भी रखी। 

          इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष अग्रवाल, मिथलेश पयासी, दीपक छतवानी, राजेन्द्र तिवारी, महेश गुप्ता, श्रीमती उषा गुप्ता, श्रीमती सोनम गुप्ता, डॉक्टर रिचा गुप्ता, श्रीमती दिव्या गुप्ता , ऋषि अग्रवाल, प्रकाश सोनी, प्रवीण गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता , रामकिशोर गुप्ता, मनोज गुप्ता, ऋषि जैन, योगेश गुप्ता, शशि भूषण अग्रवाल, नरेंद्र खंडेलवाल आदि वैश्य महासम्मेलन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow