दर्दनाक हादसा, बाईक सवार में एक की हुई मौत, एक गंभीर
उमरिया I बीती रात करीब 9 बजे हुवे इस दर्दनाक हादसे में लोरहा निवासी कैलाश बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, वही मृतक के साले श्रीवास बैगा जिला अस्पताल में इलाजरत है, खबर है कि घायल श्रीवास के भी गले मे गम्भीर जख्म है। बताया जाता है कि ये दोनों नवसेमर गांव से लोरहा आ रहे थे, इसी बीच गम्भीर हादसे का शिकार हुए है।
आपको बता दे रविवार को नोरोजाबाद थाना अंतर्गत दो और घटनाएं घटित हुई है, पहली घटना पिनोरा के पास की बताई जा रही है, जहाँ ट्रैक्टर पलटने से चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ था, दूसरी घटना ग्राम धनवार के पास सड़क हादसे में बाइक चालक गम्भीर हुआ था, इस हादसे में खबर है कि अज्ञात चार पहिया वाहन बाइक चालक को जोरदार ठोकर मारी थी, जिसमे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ था।
What's Your Reaction?