नही रहा छोटा भीम, हार्ट फेलियर होने से भोपाल में मौत
उमरिया I बांधवगढ टाइगर रिज़र्व का बहुचर्चित नर बाघ छोटा भीम दो महीने के लंबे इलाज के बाद कंजेस्टिव हार्ट फेलियर होने से खत्म हो गया।इस खबर की जानकारी बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने दी है। इस दुखद खबर से वन्य जीव प्रेमियों में खासा निराशा देखने को मिल रही है।
विदित हो कि नर बाघ छोटा भीम इलाज के लिए बीते वर्ष नवम्बर माह के आखरी सप्ताह में बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व से घायल अवस्था में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू भोपाल ले जाया गया था, जिसका विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से इलाज किया जा रहा था,परन्तु रविवार की सुबह लम्बी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई।
खबर है कि छोटा भीम की मौत हार्ट फेलियर होने की वजह से हुई है।घटना के बाद एन टी सी ए नई दिल्ली एवं कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) मध्य प्रदेश, भोपाल के जारी दिशा-निर्देश अनुरूप पीएम आदि कार्यवाही की गई है। खबर है कि नर बाघ छोटा भीम की मौत के बाद डॉ अतुल गुप्ता,डॉ प्रशांत देशमुख,डॉ हमजा नदीम फारुकी तथा डॉ रजत कुलकर्णी ने पीएम आदि की कार्यवाही पूर्ण की है।
पीएम उपरांत शव का अंतिम संस्कार किया गया,इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक राजेश खरे, भोपाल, आईएफएस गीतांजलि अय्यर, आईएफएस संदेश माहेश्वरी, वन्यजीव विशेषज्ञ पीपी सिंह, अजय शर्मा,डिप्टी कलेक्टर व जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति थी।
What's Your Reaction?