चुनाव आयोग ने कलेक्टर-एसपी से मांगी रिपोर्ट, कोई तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ तो नहीं...?

Feb 26, 2024 - 23:42
 0  104
चुनाव आयोग ने कलेक्टर-एसपी से मांगी रिपोर्ट, कोई तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ तो नहीं...?

भोपाल। चुनाव आयोग ने जून 2024 की स्थिति में तीन वर्ष से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग, गृह और राजस्व विभाग ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है कि उनके जिले में ऐसा कोई अधिकारी अब पदस्थ नहीं है, जिसे एक स्थान पर पदस्थ रहते हुए तीन वर्ष हो चुके हैं। यह प्रविधान निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू है।  चुनाव आयोग ने 15 फरवरी तक ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाकर अन्यत्र पदस्थ करने के निर्देश दिए थे, जो एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं।

          सामान्य प्रशासन, गृह और राजस्व विभाग ऐसे अधिकारियों को स्थानांतरित भी कर चुके हैं।  अब आयोग ने यह देखने के लिए कहा कि ऐसे हटाए गए अधिकारी-कर्मचारी कहीं उसी संसदीय क्षेत्र में आने वाले दूसरे जिलों में पदस्थ तो नहीं कर दिए गए हैं।  इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है। सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में कुछ अधिकारियों के स्थानांतरण हो सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow