CM शिवराज ने कहा, मैने मंत्रियों की सलामी बंद कराई, फिल्ड में नहीं जाने बाले अफसरों पर गिरेगी गाज, और क्या कहा जानिए -

Apr 21, 2022 - 22:29
 0  178
CM शिवराज ने कहा, मैने मंत्रियों की सलामी बंद कराई, फिल्ड में नहीं जाने बाले अफसरों पर गिरेगी गाज, और क्या कहा जानिए -

फील्ड में नही अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी,ग्राम समितियों का पुर्नगठन ।

भोपाल।  मध्यप्रदेश के भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक ली, जिसमें उन्होने कहा कि मैने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में भी गुलामी नही चलेगी. अधिकारियों के यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी अटैच किए गए है, उन्हे कम करते हुए जनहित में उपयोग किया जाए।

          सीएम श्री चौहान ने बैठक में कहा कि आमजनों से संपर्क बनाए रखे, जिलों के दौरे करे, जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे है, उनकी सूची बनाकर दी जाए, ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी, ग्राम समितियों का पुर्नगठन करे, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करे जो शरारती तत्वों की मदद करते हैं।

          मध्यप्रदेश में दंगा किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किए जाएगें. बीट व इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत किया जाए. मजबूत इंटेलिजेंस की कार्य योजना तैयार कर दें. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी, योगेश चौधरी सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Source: online

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow