MP विधानसभा का बजट सत्रः सदन में 37 फीसदी ओबीसी आरक्षण की गूंज, मंत्री पटेल बोले- हाईकोर्ट में रोक नहीं वहां 27% आरक्षण

Mar 14, 2023 - 06:55
 0  22
MP विधानसभा का बजट सत्रः सदन में 37 फीसदी ओबीसी आरक्षण की गूंज, मंत्री पटेल बोले- हाईकोर्ट में रोक नहीं वहां 27% आरक्षण

भोपाल।   मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly) के बजट सत्र (Budget session) की कार्यवाही आज प्रश्नकाल (Question) से शुरू हुई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर आरक्षण (Reservation)का मुद्दा छाया रहा। इस मुद्दे को लेकर सदन (House) गरमाया रहा।
          कल्पना वर्मा के सवाल पर OBC को 27 % आरक्षण को लेकर मंत्री रामखेलावन पटेल ने विधानसभा में जवाब दिया। रामखेलावन पटेल ने कहा- स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती, पटवारी और चिकित्सा शिक्षा विभाग की भर्ती में हाईकोर्ट की रोक लगी है। जिन विभागों में हाईकोर्ट की रोक नहीं वहां 27% आरक्षण दिया जा रहा है।
          पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- कौन से विभागों में 27 फीसदी आरक्षण लागू है और कौन से विभागों में नहीं है। सरकार की ओर से ओबीसी आरक्षण मामला देख रहे मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन को बताया कि आबादी के अनुसार अधिक आरक्षण की हम पहले ही बात कर चुके है। ओबीसी आयोग ने ओबीसी वर्ग की आबादी स्पष्ट की है, लेकिन संविधान के दायरे में रहकर आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है। कहा बीजेपी सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow