स्वास्थ्य मेंले में आम जनता, विषेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लेें - कलेक्टर

Apr 22, 2022 - 06:15
 0  74
स्वास्थ्य मेंले में आम जनता,  विषेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लेें - कलेक्टर
स्वास्थ्य मेंले में आम जनता,  विषेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लेें - कलेक्टर


उमरिया ।   प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मप्र को अग्रणी राज्य बनानंे के लिए संकल्पित है। उनकी मंशा है कि प्रदेशवासी स्वस्थ्य रहे , निरोगी रहे , इसी सोच को लेकर पूरे प्रदेश के साथ ही उमरिया जिलें मे भी जनपद मुख्यालयों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है । दवाएं एवं स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की जा रही है, जो मरीज गंभीर बीमारी से पीडि़त है, उन्हें विशेषज्ञ अस्पतालों के लिए रेफर किया जा रहा है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान योजना शुरू की गई है । योजना का कार्ड बननें के बाद कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में पांच लाख रूपये तक का ईलाज अपनी स्वेच्छानुसार चिन्हित अस्पतालों में करा सकता है। सभी लोग योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा उसका लाभ उठाएं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गो को तीर्थो का दर्शन कराने ंके लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई है। प्रदेश का एक दल बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भोपाल से रवाना हो चुका है।

         आज से मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना का भी शुभारंभ कर दिया गया है। अब ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है वे जनपद पंचायत कार्यालय में पंजीयन करा सकते है। शीघ्र ही उमरिया जिलें मे ंभी मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम एवं वैदिक रीति से बेटियों के विवाह संपन्न कराए जायेंगे। उक्त आशय के विचार  प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जनपद मुख्यालय मानपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेंले को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।  
           कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, जिला आयुष अधिकारी डा विनोद सिंह, डीसीएम रोहित सिंह बघेल सहायक नोडल सहित जनप्रतिनिधि, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा बड़ी संख्या में आम जन मानस उपस्थित रहा।  
          कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने ंके प्रयास किए जा रहे है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। दूरस्थ अंचल के लोग जिन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करनें में कठिनाई होती थी उनके लिए जनपद स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करके विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श दिलाने के साथ ही निशुल्क जांच एवं दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आवश्यकतानुसार गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों को रेफर भी किया जा रहा है। सरकार द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना आयुष विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। आयुष क्योर एन्ड्राइड पर आधारित एक एप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. मोबाइल नम्बर द्वारा पंजीयन/साइन अप तथा ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन होने के बाद आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के अनुसार चिकित्सक तथा समय चुनकर अपॉइटमेंट बुक कर सकेंगें. चुने गये चिकित्सक द्वारा निर्धारित समयानुसार ही एप के माध्यम से वीडियों कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा एवं परामर्श पत्र प्रेषित किया जा सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow