मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ एवं दैनिक श्रमिक प्रकोष्ठ की संयुक्त विशेष बैठक संपन्न

उमरिया। दिनांक 10 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ एवं दैनिक श्रमिक प्रकोष्ठ की संयुक्त विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अंजनी मिश्रा दैनिक श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा एवं सचिव वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किया गया। बैठक में मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के प्रदेश सचिव विनोद भट्ट भी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में 29 मार्च को अष्टम हाथी के द्वारा नागेंद्र सिंह की मृत्यु हुई थी उन्हें श्रद्धांजलि एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथी नागेंद्र सिंह को वन सहिद का दर्जा एवं 25 लख रुपए का मुआवजा दिलाए जाने हेतु चर्चा की गई साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत सुरक्षा श्रमिक वर्षों से जो अपनी जान की परवाह की बगैर बन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करते हैं उनकी ईपीयफ कटौती नहीं हो रही है जबकि 1 अप्रैल 2024 को भविष्य निधि कार्यालय से उनका ईपीएफ यूएयन नंबर जारी हो चुका है, 1 वर्ष बीत जाने पर उनका एरियर भी 30000 के आसपास बन रहा है, वह भुगतान भी कराया जाए एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत स्थाई कर्मी जिन्हें 2007 से 2014 तक का ईपीयफ एरियर मिलना था लेकिन पार्क प्रबंधन के व्यय शाखा के द्वारा 147 स्थाई कर्मियों के स्थान अपात्र लोगों का नाम जोड़कर भुगतान कर दिया गया पत्र स्थाई कर्मी लोगों का नाम हटा दिया गया, लगभग क्षेत्र संचालक कार्यालय के विकास शाखा द्वारा 30 लख रुपए की हेरा फेरी की गई आदि समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा कर समस्या के समाधान हेतु यह निर्णय पारित किया गया की 23 अप्रैल 2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम संयुक्त संगठन द्वारा ज्ञापन कलेक्टर महोदय जिला उमरिया के माध्यम से सोपा जाएगा।
What's Your Reaction?






