करेंट के चापेट मे आने से दो गायों की मौके पर हुई मौत
उमरिया/नौरोज़ाबाद। जिले के करकेली विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे आज सुबह करेंट के चापेट मे आने से दो गायों की मौके पर मौत हों गई. सूत्रों की माने तो बीती रात चली आंधी तूफ़ान के कारण 11 हजार केवी की तार टूटकर नीचे गिर गई. जिसके कारण विद्युत प्रवाह पूरी तरह से बंद हो गया था. लेकिन जो विद्युत लाइन टूट कर नीचे गिर गई थी उसमें विद्युत प्रवाह चालू था. जिसकी सूचना विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को रात में ही दे दी गई थी, लेकिन विद्युत लाइन की टूटने की सूचना के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई बंद नहीं कराई गई. तथा टूटी हुई विद्युत लाइनों में सुबह तक विद्युत प्रवाह चालू था. इसी दौरान सुबह जब दोनों गाय चारा चरने के लिए जा रही थी, जैसी ही गाय बरम बाबा के पास लगे पीपल के पेड़ के नीचे गई, वैसे नीचे पड़ी विद्युत लाइन के चपेट में आ गई, और मौके पर ही दोनों गायों की मौत हो गई.
इस घटना की सूचना गाय मालिक विनय नामदेव के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई।
What's Your Reaction?