कलेक्टर ने रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय परिसर से 100 मीटर के अंदर संचालित पान ठेलों से जप्त की तंबाखू
उमरिया । महाविद्यालयों मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों तथा युवाओ को तंबाखू के नशे की लत से बचाने हेतु कलेक्टर द्वारा आकस्मिक रूप से पान ठेलों की जांच की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 16 जून को रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय परिसर से 100 मीटर के अंदर संचालित पान ठेलों से तंबाखू एवं गुटखें के पैकेट जप्त किए। निरीक्षण के दौरान आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम एन स्वामी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?