पौधरोपण की सभी विभाग करें तैयारी - कलेक्टर

Jun 25, 2024 - 22:27
 0  15
पौधरोपण की सभी विभाग करें तैयारी - कलेक्टर

उमरिया ।  कलेक्ट्र धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में वर्षा काल में किए जाने वाले पौधरोपण की सभी आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए । आपने कहा कि जिले में शहरी निकायों में एक लाख तथा ग्रामीण निकायों में तीन लाख पौधरोपण किया जाना है। यह पौधरोपण तालाब की मेढो, गांव के पहुंच मार्ग, गांव मे खाली पडी बंजर जमीनों, शासकीय परिसरों, स्कूल, आंगनबाडी, महाविद्यालय, विद्युत वितरण केन्द्रों के साथ ही सभी शासकीय परिसरों मे किया जाना है। सभी जिला प्रमुख अधिकारी पौधरोपण की संख्या, क्षेत्रफल, पौध की प्रजाति आदि की जानकारी 30 जून तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अनिवार्य रूप से दें दें। जहां पौध के बचाव हेतु बाउण्ड्री या फेंसिंग की व्यवस्था की जानी है, उसके प्रस्ताव भी स्टीमेट के साथ पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को सौपे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रोजेक्टर मनरेगा योजना से स्वीकृत किए जा सके ।

          जानकारी में यह भी समाहित करें कि रोपित किए जाने वाले पौध कहां से तथा कब तक प्राप्त हो जाऐगे । इसके साथ ही जहां भूमि उपलब्ध है आम जन के लिए स्मृ्ति वन भी स्थापित किए जाने है। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया जाए। इन वनों में अपनी या अपने परिवार जनों की स्मृति में कोई भी व्यक्ति पौध रोपित कर सकेगे। उन्हे इन रोपित पौध के संरक्षण की जवाबदारी भी लेनी होगी । इसके अतिरिक्त स्वयं सेवी संस्थाोएं, सामाजिक धार्मिक संस्थाएं , व्यापारिक या अन्य संगठन जो पौधरोपण करना चाहते है के लिए स्थल चयन कर अपने प्रस्ताव सीईओ जिला पंचायत कार्यालय को 30 जून तक भेज सकते है ।

          बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टी आर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow