अमीकीर्ति फाउंडेशन ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को डोनेट किया नया पेट्रोलिंग वाहन
उमरिया I (BTR) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में, कार्यरत वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित अमीकीर्ति फाउन्डेशन-अहमदाबाद (गुजरात) जो कि समय-समय पर यहां पर पार्क की आवश्यकता अनुरूप सामग्री डोनेट करते रहते हैं इसी कड़ी में उनके द्वारा दिनांक 25जून को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को एक नया बोलेरो कैंपर वाहन डोनेट किया गया है। अमीकीर्ति फाउंडेशन के शिवांग कीर्ति कुमार पटेल ने बताया कि हमने यहां पर पेट्रोलिंग हेतु वाहनों की दरकार के मद्देनजर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु तैनात बीटीआर के जांबाज सिपाहियों की सुविधा हेतु आज यह बोलेरो कैंपर वाहन प्रदान किया है जो की बांधवगढ़ के वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा हेतु पेट्रोलिंग कार्य में काम आएगा।
इस अवसर पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बीते 6महीनों के भीतर हमें डब्लूसीटी व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा दो बोलेरो कैंपर वाहन और आज अमीकीर्ति फाउंडेशन द्वारा एक नया बोलेरो कैंपर वाहन डोनेट किया गया है जिसकी हमें बांधवगढ़ के वन्य-जीवों तथा मानव द्वंद की रोकथाम हेतु नितांत आवश्यकता थी, इसका उपयोग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथी और मानवद्वंद को कम करने हेतु किया जाएगा उन्होंने इस वास्ते अर्मीकीर्ति फाउंडेशन को साधुवाद ज्ञापित किया है।
उक्त वाहन की चाभी सौंपते वक्त अमीकीर्ति फाउन्डेशन के डायरेक्टर शिवांग कीर्ति कुमार पटेल और उनकी धर्मपत्नी ने वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को खुशी-खुशी उक्त वाहन सौंपा। इस अवसर पर पार्क के फील्ड डायरेक्टर श्री वर्मा, रेंज ऑफिसर्स व वनकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?