झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने रेलवे स्टेशन पर खोला निःशुल्क प्याऊ

Apr 10, 2024 - 14:19
 0  76
झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज ने रेलवे स्टेशन पर खोला निःशुल्क प्याऊ

उमरिया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए प्याऊ शुरू किया गया है। पिछले कई वर्षों से समिति द्वारा रेल यात्रियों को ठंडा जल पिलाया जा रहा है। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति ने अरदास के साथ प्याऊ का शुभारंभ किया l

          बताया गया की हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति प्रतिवर्ष गर्मी के सीजन में निशुल्क प्याऊ शुरू करती है। बुधवार 10 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे प्याऊ के शुभारंभ के वक्त अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन पर सवार यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया गया। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के अध्यक्ष ने बताया की सतगुरु साई ईश्वर शाह की प्रेरणा से प्याऊ विगत कई वर्षों से चल रहा है l

          वही रेल यात्रियों ने हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा की देश के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पानी नहीं मिलता ऐसे में उमरिया में निशुल्क जल सेवा का काम वास्तव में सराहनीय है। वही सदस्यों ने कहा की रेल्वे स्टेशन पर तीन महीने प्याऊ लगाकर सभी यात्रियों को ठण्डा मटके का शुद्ध पानी पिलाया जाएगा, यह क्रम हमेशा जारी रहेगा और जो भी कमी आएगी उसे हम पूरी करेंगे । वही सिंध समाज ने रेलवे स्टेशन में हरे माधव अरदास का आयोजन संगीत के माध्यम से किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के कई सदस्य उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow