सायबर अपराधी आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भेज रहें हैं, एसबीआई का फर्जी लिंक

Apr 12, 2024 - 22:33
 0  91
सायबर अपराधी आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भेज रहें हैं, एसबीआई का फर्जी लिंक

व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे जाने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, चाहे आपका पर्सनल ग्रुप ही क्यू न हो

 SBI के नाम से भेजे जाने बाली फाईल फर्जी एवं रिमोट एप्प हैं जिससें आपका मोबाइल हेक हो सकता हैं

उमरिया I  सायबर अपराधियों द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी एवं आपका डाटा चुराने के उद्देश्य से आपके व्हाट्सएप ग्रुप में sbi.apk, sbi rewards.apk नाम से एक फाईल एवं एसबीआई एकाउंट अपडेट करने के लिए एक लिंक भेज रहें हैं, ये फाईल देखने में तो एसबीआई लिखा होता है किन्तु वास्तविक में एक रिमोट वाली फाईल होती हैं। उक्त फाईल पर क्लिक करते ही आपके फोन में एप्प डाउनलोड हो जाता एवं आपका फोन मिरर /हैक हो जाता हैं। (सायबर अपराधी आपके फोन की गतिविधियों को देख सकता हैं।) इसी से सायबर ठग आपका व्हाट्सएप ओटीपी लेकर आपका एकाउंट हैक कर लेते हैं।

          स्कैमर्स द्वारा जो मेसेज भेजे जा रहें उनमें एक बात गौर करने वाली है कि ये मेसेज आपके ही परिचित के किसी नंबर से ग्रुप में भेजी जा रहीं, पर उन्हें भी इसके बारे में नहीं पता होता है, इसमें चौकने वाला कुछ भी नहीं हैं, मतलब साफ है उनका भी व्हाट्सएप एकाउंट हैक हो चुका हैं।

          अगर आपके पास भी ऐसे मेसेज प्राप्त हुए तो सायबर सेल उमरिया के हेल्पलाइन नंबर 9479998287 पर कॉल कर सकतें हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow