प्रदेशव्यापी पौधरोपण महा अभियान 28 जुलाई से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों एवं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य प्रदेश व्यापी महा अभियान आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। महा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।
उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे जिले में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी पौधरोपण कर वायूदूत एप्प में पंजीयन कर पौधरोपण की तस्वीर ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे।
What's Your Reaction?






