जीत की खुशी मातम में बदली
उमरिया। सरपंची जुलूस के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से स्थानीय नन्हू पिता भीषल कोल उम्र करींब 43 वर्ष की मौत हो गई है, वही इस दर्दनाक हादसे में आधे दर्जन से अधिक मासूम भी घायल है, इसके अलावा स्थानीय महिला ममता कोल उम्र 55 वर्ष भी जुलूस में शामिल थी, जो हादसे के दौरान घायल हुई है। घटना में मासूम रितिक कोल उम्र 5 वर्ष, मनीष कोल उम्र 6 वर्ष, शिवम कोल उम्र 7 वर्ष, साहिल कोल उम्र 9 वर्ष, दीपक सिंह उम्र 9 वर्ष,कमलेश कोल 13 वर्ष, सनी कोल उम्र 16 वर्ष, राहुल सिंह 16 वर्ष,कमलेश प्रजापति उम्र 18 वर्ष के साथ पप्पू कोल उम्र 26 वर्ष,रवि कोल उम्र 35 वर्ष भी घायल है, जो जिला अस्पताल में इलाजरत है।
हादसे को लेकर बताया जाता है कि मतगणना उपरांत ग्राम धनवाही से रवि कोल विजयी हुआ था, गांव वालों ने खुशी के इस माहौल में ट्रैक्टर पर जुलूस निकाला था, इसी दौरान कुछ दूर जाते में ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया, बताया जाता है कि मृतक ट्रैक्टर ट्राली में दब गया था, गांव वालों की मदद से किसी तरह मृतक को बाहर निकाला गया, बाद में 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।
बताया जाता है कि अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे मृतक ने दम तोड़ दिया और उसकी मृत्यु हो गई, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच ज़रूरी कार्यवाही की है, वही शासकीय चिकित्सकों की मदद से जिला अस्पताल में सभी घायलों इलाजरत है।
What's Your Reaction?