निर्दलीय प्रत्याशी एक घंटे पहले ही ले लिया नामांकन वापस
उमरिया। रोशनी सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ने नामाकन वापसी के एक घण्टे पहले नामांकन वापस ले लिया है, इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी एवम अधिवक्ता पुष्पराज सिंह, शारदा गौतम, मनोज सिंह सहित दूसरे कांग्रेसी मौजूद रहे। इनके अलावा मानपुर विधानसभा से बिन्दे सिंह, रेखा कोल, देवलाल ने भी नामांकन वापस ले लिया है।देखना होगा नाम वापसी के आखरी घण्टे में और कितने प्रत्याशी नामांकन वापसी करते है।
What's Your Reaction?