कांजी हाउस में मवेशियों की दुर्दशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sep 13, 2025 - 21:11
 0  11
कांजी हाउस में मवेशियों की दुर्दशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उमरिया।  मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम तामन्नारा स्थित कांजी हाउस की बदहाल तस्वीरें सामने आई हैं।  यहाँ मवेशियों को जिस हाyल में रखा जा रहा है, उसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए।  खुले आसमान तले, करीब एक फीट कादो में मवेशियों को खड़ा रहने पर मजबूर किया गया है।  सूखे चारे की तलाश में ये बेजुबान मवेशी कीचड़ और कादो के बीच किस हाल में जी रहे होंगे, इसे सहजता से समझा जा सकता है। 

           सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकांश मवेशियों के पेट खाली नज़र आते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें पर्याप्त चारा तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा।  बताया जाता है कि यह कांजी हाउस डोगरगवा मार्ग पर स्थित है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत स्तर पर मवेशियों के चारा-पानी के लिए बाकायदा राशि आवंटित होती है, बावजूद इसके मवेशियों को इस तरह बेसहारा हालात में रखा जाना बेहद शर्मनाक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow