हाथियों के पुनर्जीवन (रिजूविनेशन) हेतु सात दिवसीय समर्पित आयोजन

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव का भव्य आयोजन 24 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। यह महोत्सव ताला मुख्य द्वार (Tala Main Gate) पर आयोजित होगा, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप स्थित है। इस सात दिवसीय उत्सव का उद्देश्य कैंप हाथियों के स्वास्थ्य, देखभाल और मानसिक सुकून को बढ़ावा देना है। इस दौरान हाथियों को न केवल विश्राम मिलेगा, बल्कि उनके लिए विशेष उपचार, पोषण और मनोरंजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
हाथी महोत्सव की प्रमुख विशेषताएँ
स्वास्थ्य परीक्षण एवं पशु चिकित्सा सेवा हाथियों का संपूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण, डिवॉर्मिंग, पैर एवं दांतों की देखभाल आदि।
पोषण संबंधी विशेष आहार में खनिज युक्त आहार, पारंपरिक भोज्य वस्तुएँ और ऊर्जा प्रदान करने वाले खाद्य पदार्थ।
आराम और मनोरंजन महोत्सव के दौरान हाथियों को कोई कार्य नहीं कराया जाएगा। वे कीचड़ स्नान, तालाब में जल क्रीड़ा और वन भ्रमण का आनंद लेंगे।
प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम महावतों और सहायकों के लिए व्यवहार, प्रशिक्षण और देखभाल से संबंधित कार्यशालाएँ तथा जंगली हाथियों एवं अन्य वन्य प्राणियों के प्रबंधन में कैंप हाथियों की उपयोगिता तथा संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जन सहभागिता लोक कला, चित्र प्रदर्शनी, विद्यालयों की भागीदारी और जन-जागरूकता कार्यक्रम।
पर्यटन में सहभागिता आगंतुकों को हाथियों की देखभाल की प्रक्रिया को नजदीक से समझने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा, पूर्णतः नैतिक एवं संरक्षित रूप में।
हाथी महोत्सव
भारत की सांस्कृतिक विरासत में हाथियों के महत्व को दर्शाने वाला एक संवेदनशील और समर्पित प्रयास है। यह आयोजन बांधवगढ़ में जंगली हाथियों के लगातार निवास करने के कारण उनके विषय में जन जागरूकता बढ़ाने तथा यह आयोजन हमें उनकी सेवा, देखभाल और संरक्षण के लिए हमारे उत्तरदायित्व की याद दिलाता है। जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, वन्यजीव प्रेमियों, पर्यटकों और स्थानीय समुदाय भी सुविधापूर्वक इस महोत्सव भाग लें सके इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ है।
What's Your Reaction?






