शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही 46 लीटर महुआ शराब जप्त, 360 लीटर महुआ लाहन नष्ट
उमरिया। पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ के अवैध विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिये कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के तारतम्य में दिनांक 12.03.2022 को थाना इंदवार एवं चौकी अमरपुर के द्वारा संयुक्त रुप से रेड कार्यवाही कर ग्राम बचहा में आरोपी रामखेलावन जायसवाल पिता हेमंतलाल जायसवाल उम्र 52 वर्ष निवासी बचहा 2.भरत जायसवाल पिता जयलाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी बचहा 3. हरी प्रसाद जायसवाल पिता खुशीलाल जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी बचहा 4. कल्लू उर्फ रामकिशोर पिता खुशीलाल जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी बचहा के ठिकानों पर दबिश देकर रामखेलावन जायसवाल से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 1000 रुपये , भरत जायसवाल से 20 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 2000 रुपये, हरी प्रसाद जायसवाल से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 1000 रुपये एवं आरोपी कल्लू उर्फ रामकिशोर जायसवाल के कब्जे से 06 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कीमती 600 रुपये कुल शराब 46 लीटर कुल कीमती 4600 रुपये जप्त किया गया एवं भरत जायसवाल के खेत में रखे 20 डिब्बों में 300 लीटर लहान एवं आरोपी रामखेलावन जायसवाल के कब्जे से 04 डिब्बों में रखे 60 लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया है । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना इंदवार में 34(A) आवकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उत्कृष्ट भूमिका- रेड कार्यवाही में उपनिरी. शिवनन्दन सिंह चौकी प्रभारी अमरपुर , स.उ.नि. कोमल दीवान , शैलेन्द्र सिंह , सोहन सिंह, आर. 285 विश्वनाथ सिंह, आर. 325 होमसिंह, आर. 298 देवदत्त, आर. 272 रोहित जाटव, आर. 110 दिनेश पाण्डेय, आर. 278 रावेन्द्र मौर्य, म.आर. 359 जीवनी सिंह थाना इंदवार की विशेष भूमिका रही ।
What's Your Reaction?