आग ने मचाई तबाही, किसान बेहद परेशान, वर्ष भर की मेहनत हुई बेकार
उमरिया/करकेली। करकेली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही के सिमरिया हार में आज अचानक 2:00 बजे के लगभग किसानों के खेत में भीषण आग लग जाने के कारण कई एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में किसान शंकर लाल, हीरा लाल, अमर, सोहन, बब्बू साहू ने बताया कि हम लोग दोपहर खाना खाने गए थे आकर देखे तो खेत में धू-धू करके आग जल रही थी, खेत से लगे हजारों एकड़ में गेहूं लगे हुए थे लेकिन आंधी तूफान के चलते लगभग 5 से 6 एकड़ के खेत में गेहूं जलकर खाक हो गया। किसी तरह से शोर-शराबा करने पर लोग पहुंच कर आग आगे ना बढ़ पाए ऐसी व्यवस्था बनाई गई मौके पर पूर्व जनपद सदस्य धीरू सिंह पहुंचकर तत्काल नौरोजाबाद थाना को सूचित किया गया, जब तक फायर ब्रिगेड आता तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी, गनीमत रही कि आग आगे नहीं बढ़ सकी।
किसानों की साल भर की मेहनत की गाढ़ी कमाई जलकर राख हो गई किसान बेहद सदमे में है किसानों ने बताया हजारों रुपए खर्च करके किसी तरह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वर्षभर लेकिन ऐसी स्थिति में अब हम क्या करें कहां जाएं हमें क्या मिलेगा बेहद परेशान किसानों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि हमारी मदद करें।
What's Your Reaction?