सिगुड़ी मोड़ पर बस स्टैंड की मांग तेज, हाफ टाइम बाजार बंद रहा सफल

उमरिया। सिगुड़ी मोड़ पर बस स्टैंड की मांग को लेकर शनिवार को हाफ टाइम बाजार बंद का आह्वान किया गया था,जिसे व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने व्यापक समर्थन दिया। दोपहर तक अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे और लगभग पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
गौरतलब है कि सिगुड़ी मोड़ पर बस स्टैंड की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। इस मुद्दे पर हाल ही में आयोजक मंडल और नागरिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। नागरिकों का कहना है कि बस स्टैंड न होने से यात्रियों को भारी असुविधा होती है और यातायात व्यवस्था भी अव्यवस्थित रहती है। बाजार बंद के बाद अब लोगों की उम्मीदें जिला प्रशासन पर टिकी हैं। स्थानीय कुलदीप गुप्ता ने बताया कि बाजार बंद पूर्णतः सफल रहा, व्यापारियों ने चिन्हित स्थल न होकर सिगुड़ी मोड़ पर बस स्टैंड की मांग का पूरी तरह समर्थन किया है।
What's Your Reaction?






