नवविवाहिता का फंदे पर लटकता शव मिला, गांव में सनसनी

राष्ट्रपति पुरस्कृत स्व. जोधईया बाई के परिवार से जुड़ा है मामला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नवविवाहिता पूजा बैगा पति अमर बैगा उम्र 23 वर्ष का शव फंदे पर लटका मिला। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत और हैरानी का माहौल है।
जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृतका का पति अमर बैगा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. जोधईया बाई के पुत्र स्व. सुरेश बैगा का बेटा है।
स्व. जोधईया बाई आदिवासी समाज की गौरवशाली शख्सियत रहीं। उन्होंने अपने जीवन से न केवल मेहनतकश आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को नई पहचान दी, बल्कि लोक कला और संस्कृति की संवाहक बनकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अर्जित किया।
What's Your Reaction?






