लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही: सीईओ करकेली को 10 हजार की मोटी रकम लेते हुए लोकायुक्त टीम ने किया ट्रेप

Feb 8, 2024 - 14:51
 0  273
लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही:  सीईओ करकेली को 10 हजार की मोटी रकम लेते हुए लोकायुक्त टीम ने किया ट्रेप

उमरिया।  सीईओ करकेली प्रेरणा सिंह पर लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते धरा है।  इस मामले में लोकायुक्त सबइंस्पेक्टर आकांक्षा पांडेय ने बताया कि फरियादी सरपंच प्रमोद यादव कि शिकायत पर मुख्यालय स्थित सरकारी आवास पर रेड कार्यवाही की गई है, जिसमे 10 हजार की रिश्वत पकड़ी गई है, जो सीईओ करकेली प्रेरणा सिंह के पति कौशलेंद्र सिंह की जेब से जपत की गई है।

.         ताया जाता है कि जनपद करकेली के ग्राम बहरवाह सरपंच प्रमोद यादव एसबीएम की राशि आहरित करना चाह रहे थे, इसी के एवज में 10 हजार की डिमांड की गई थी, जिस पर लोकायुक्त रीवा ने कार्यवाही की है।  डीएसपी प्रवीण सिंह की अगुवाई में 15 सदस्यीय लोकायुक्त टीम के इस कार्यवाही से यह तो साफ है कि रिश्वत का बड़ा खेल जनपद मुख्यालय करकेली में हो रहा है, इसके पूर्व में वर्ष 2023 के जुलाई माह में भी लोकायुक्त ने तत्कालीन सीईओ डीएन पटेल पर रेड कार्यवाही की थी, इसमे भी तत्कालीन सीईओ के पास से करींब 10 हजार की मोटी रकम लोकायुक्त ने धरी थी।  फिलहाल इस मामले में लोकायुक्त फारेस्ट रेस्ट हाउस पर ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow