सुबह पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव

उमरिया। जंगली जानवरों से देर रात खेत को सुरक्षित रखने गए युवक का सुबह पेड़ पर लटकता शव मिला है, प्राथमिक रूप से पूरा मामला सुसाइड प्रतीत हो रहा है, परन्तु घटना स्थल देख साफ साफ ये कह पाना मुश्किल है कि युवक ने किन्ही कारणों से आतमघाती कदम उठाया है।
दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बड़वार से करींब 500 मीटर दूर खेत पर राजकुमार पिता रामप्रसाद बैगा उम्र 18 वर्ष का शव पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला है। इस मामले में घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ली है और ज़रूरी कार्यवाही कर पीएम आदि कराया गया है, तदुपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंपा गया है। इस मामले में घटना स्थल पर मृत युवक का पैर पूरी तरह नीचे है, जिस वजह से मामला सन्दिग्ध प्रतीत होता है, फिलहाल इस पूरे मामले के बाद पुलिस मर्ग आदि कायमी कर घटना के कारणों की विवेचना में जुट गई है।
What's Your Reaction?






