बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने कटनी को किया परास्त, फाइनल में किया प्रवेश

Feb 9, 2024 - 22:01
 0  49
बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने कटनी को किया परास्त, फाइनल में किया प्रवेश

उमरिया।  जिले की सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद संस्था पैराडाइज क्लब उमरिया के तत्वाधान में खेली जा रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आज हैदराबाद एवं डीसीए कटनी के मध्य मैच खेला गया।

          शानदार खिली हुई धूप सर्द हवाओं के बीच में कटनी के कप्तान अनुराग पटेल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 25-25 ओवर के इस मैच में कटनी ने पहले खेलते हुए पूरे 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया कटनी की ओर से बल्लेबाज जतिन विश्वकर्मा ने 34 रन जफर अनवर ने 33 रन हर्ष मंगलानी ने 29 रनों का योगदान दिया। वही हैदराबाद के गेंदबाज अजीम वारसी ने 36 रन देकर तीन विकेट ओबैदबिन और हर्षित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

          181रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज काफी सस्ते में आउट हो गए और एक समय हैदराबाद का स्कोर 34 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे परंतु चौथे विकेट की साझेदारी नवनीत राव और बाबर के बीच में 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसके बदौलत हैदराबाद लक्ष्य के करीब पहुंच सकी और हैदराबाद ने इस मैच को 23.5 ओवर में शानदार छक्का लगाकर 185 रन बना लिए हैदराबाद से नवनीत राव ने शानदार 65 रन बनाकर नवाद रहे बाबर ने 36 रन और कप्तान उबेदबिन 17 गेंद में शानदार 36 रन बनाकर नवाद रहे और इस मैच को उन्होंने 6 विकेट से जीत लिया कटनी की ओर से बोलिंग में अनुराग पटेल ने दो विकेट अजय मिश्रा और अनुराग शुक्ला ने एक-एक विकेट प्राप्त किया आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवनीत राव को उनके शानदार बैटिंग की बदौलत पैराडाइज क्लब के पदाधिकारी शैलेंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू महाजन जी के द्वारा नगद ₹1000 की राशि प्रदान की गई और ऋषिका करी की तरफ से हैदराबाद टीम को ₹200 का नगद पुरस्कार दिया गया तथा शैलेंद्र गुप्ता पप्पू महाजन जी की ओर से प्रत्येक छक्के पर ₹500 की घोषणा के साथ तीन छक्के पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को पांच ₹500 नगद प्रदान किए गए भारी संख्या में उपस्थित विशाल दर्शकों के बीच में ढोल नगाड़े तालियों की गड़गड़ाहट से आज का मैच बहुत ही शानदार उमंग उत्साह और उतार चढ़ाव से भरा रहा।

          मैच के दौरानसिंध समाज के सदस्य दिलीप सचदेव एवं रमेश विशंदासनी जी ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को अच्छे खेल की शुभकामनाएं दी आज के अंपायर्स दीपक सिंह और संदीप सतनामी रहे स्कोरिंग पर बादल सिंह गहिरवार रहे कंमेंट्री पर अरुण गुप्ता संतोष विश्वकर्मा दीपम दर्द्वंशी और अशोक गर्ग रहे पूरे कार्यक्रम का संचालन श्याम बगड़िया ने किया इस दौरान मंच पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा रवि वर्मा चंद्रकांत दुबे शैलेंद्र गुप्ता संतोष खरे जग्गी कोरी कंचन त्रिपाठी नीरज चांदनी सचिन गुप्ता के साथ भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

दूसरा सेमीफाइनल आज खेला जाएगा वर्कर जबलपुर एवं डीसीए शहडोल के मध्य

उमरिया अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के 26 वें सोपान का दूसरा सेमीफाइनल मैच वीसीआर जबलपुर एवं डीसीए शहडोल के मध्य ठीक प्रातः 11:00 बजे से स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में खेला जाएगा।

          टूर्नामेंट कमेटी ने नगर एवं जिले के समस्त खेल प्रेमी दशकों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचकर मेहमान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें एवं स्वस्थ खेल का आनंद उठाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow