मेघा मेराथन का हो रहा आयोजन, 15 से 50 साल तक के लोग लेंगे भाग, जानिए कब और कब तक है फार्म भरने की तिथि
उमरिया। जिले की संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक वृहद आयोजन होने जा रहा है, जहां अब 15 साल से 50 साल तक के लोग इसमें भाग ले सकेंगे। उमरिया जिले के पाली में मेघा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जहां लोग अब इसमें दौड़ सकेंगे हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी क्षेत्र के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
मेघा मैराथन दौड़ की सबसे खास बातें है कि इसमें महिला और पुरुष का अलग-अलग आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके चलते हजारों लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि यह आयोजन 21 मार्च को आयोजित होगा जो की दोपहर 3 बजे से इसका आयोजन किया जावेगा।
उमरिया जिले में यह आयोजन दूसरी बार हो रहा है लेकिन इस पर सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें जीतने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा जिसमें पहला पुरस्कार पाने वाले को 5 हजार रूपए दूसरा पुरस्कार जीतने वाले को तीन हज़ार रुपए और तृतीय पुरस्कार जीतने वाले को 2 हजार रूपए का इनाम भी दिया जाएगा।
यह आयोजन संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल करा रही है। जिसके तत्वाधान में आज यह आयोजन किया जा रहा है जहां 15 साल से 50 साल तक के लोग इसमें भाग ले सकते हैं और इसमें अपना नाम सूची में ऐड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसीलिए जो भी लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं -
क्षमा जनरल स्टोर - पाली, शीतला बुक सेंटर - पाली, अग्रवाल पुस्तक भंडार - पाली, बिरासिनी बुक सेंटर - पाली , चंद्रा फैशन - पाली, सरजू मेगा मार्ट - पाली, गोवर्धनदास तोलाराम - पाली, घनश्याम गारमेंट्स - पाली, नमन गुप्ता - पाली, ज्योति बुक सेंटर - पाली, स्काई इलेक्ट्रानिक्स - नौरोजाबाद, अफसाना वेल्डिंग वर्क्स- नौरोजाबाद से फॉर्म ले कर पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए 7999276090, 8871194940, 9926871249 मे संपर्क कर सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 है।
What's Your Reaction?