बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Jun 14, 2024 - 22:26
 0  41
बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

उमरिया।  जिले के अमरपुर चौकी में बकरीद पर्व को देखते हुए आज शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक पर गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों की उपस्थिति बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की गई। चौकी प्रभारी विजय सेन ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष कड़ी नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। चौकी प्रभारी सभी से भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई है कि त्योहार में किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों ।

          बैठक में समाज सेवी यशवंत सिंह सेंगर, अशोक गौतम, मग्घू खान, पत्रकार राजर्षि मिश्रा, शाबिर खान, अभिषेक पाण्डेय, मौजीलाल काछी सहित अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन ए एस आई गिरिराज खन्ना आरक्षक अहिरवार, आरक्षक होम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या पर क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow