एसईसीएल में 45 भूस्वामियों को जल्द मिलेगी नोकरी

Jun 3, 2022 - 10:52
 0  50
एसईसीएल में 45 भूस्वामियों को जल्द मिलेगी नोकरी

कलेक्टर निर्देश के बाद शिविर से भूस्वामियों को मिलने लगा लाभ

उमरिया।  कंचन खदान के विस्तार के लिए किये गए अधिग्रहण के बाद करींब 45 भूस्वामियों के रोजगार स्वीकृत हो गए है,जल्द ही कोल प्रबंधन इन 45 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि ओपचारिकतायें पूर्ण कर नियुक्ति पत्र जारी करेगी,ये सभी लाभार्थी ग्राम लहँगी और छुहाई के बताए जा रहे है।इस बात की जानकारी जोहिला महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे ने देते हुए बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर प्रभावित भूस्वामियों के रोजगार एवम विस्थापन कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण हो,इसके बेहतर प्रयास किए जा रहे है,इसके लिए ग्राम घुलघुली स्थित पंचायत भवन में शिविर लगाकर प्रभावित भूस्वामियों की समस्याओं के सीधे निराकरण के प्रयास भी किये जा रहे है।दरअसल कंचन खदान से सटे ग्राम धनवाही में महीने भर पहले एक कच्चे मकान के गिरने से महिला समेत उसकी मासूम पुत्री की मृत्यु हो गई थी,इस हादसे के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रभावित भूस्वामियों के सेटलमेंट को लेकर तेजी लाने कड़े निर्देश दिए थे,जिसके बाद 17 मई से अनवरत कोल प्रबंधन ग्राम पंचायत घुलघुली में शिविर एवम मुनादी आदि के माध्यम से प्रभावित भूस्वामियों के दस्तावेज एकत्रित कर परिवार सर्वे में तेजी से जुटी हुई  है,साथ ही भूस्वामियों के सेटलमेंट प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के निराकरण का भी त्वरित प्रयास कोल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है,शिविर एवम मुनादी आदि के माध्यम से प्रभावित भूस्वामियों की समस्याओं का त्वरित निदान कोल प्रबंधन के बेहतर प्रयास के रूप में देखा जा रहा है,ग्राम लहँगी और छुहई के 45 प्रभावित भूस्वामियों का एसईसीएल में जल्द नोकरी लगना भी सकारात्मक नतीजे और कोल प्रबंधन के बेहतर प्रयास के रूप मे देखा जा रहा है।

कंचन विस्तार में 8 ग्रामों की भूमि अधिग्रहित

          कंचन विस्तार के लिए करींब 8 ग्रामो की भूमि अधिग्रहित की गई है,इन ग्रामो में मुख्य रुप से ग्राम लहँगी,छुहई, करनपुरा, घुलघुली,नवसेमर,परसेल, धनवाही,गहीराटोला शामिल है,सूत्रों की माने तो इन ग्रामों की करींब 495 हे.भूमि अधिग्रहित की गई है,जिसमे ग्राम धनवाही की ही 25 फीसदी से अधिक भूमि अधिग्रहण में शामिल है।आंकड़ों की माने तो करींब 115 भूस्वामियों की भूमि अधिग्रहित की जानी है,जिसमें करींब 33 भूस्वामियों से 37 हे.भूमि अधिग्रहित कर मुआवजे की राशि वितरित भी की जा चुकी है।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर कोल प्रबंधन अब बाकी किसानों के त्वरित लाभ देने की गरज से गांव में बकायदा मुनादी आदि कर पंचायत भवन में शिविर लगा रहा है,और भूस्वामियों के दस्तावेज सहित दूसरी समस्याओं के निराकरण का हर सम्भव प्रयास कर रहा है,जिससे सभी प्रभावित भूस्वामियों का जल्द से जल्द रोजगार एवम विस्थापन कार्यवाही पूर्ण हो सके,और उन्हें यथाशीघ्र अधिग्रहण का लाभ दिया जा सके।

    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow