रेल प्रबन्धन ने शुरू किया अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही, क़ई होंगे बेघर

Jan 21, 2024 - 12:36
Jan 21, 2024 - 12:38
 0  88
रेल प्रबन्धन ने शुरू किया अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही, क़ई होंगे बेघर

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का होना है कायाकल्प

उमरिया।  रेलवे सीमा पर निर्माणाधीन मकानों को ज़मीदोज़ करने रेल प्रबन्धन पहुंचा है,इस मौके पर एडीईएन प्रशांत बारीक के अलावा रेल अधिकारी एवम कर्मचारी भी अतिक्रमण स्थल पहुंचे है।  विदित हो कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है, जिसमे रेल प्रबन्धन को एक बड़े भूभाग की आवश्यकता होगी, जिस वजह से रेल सीमा के अंदर सभी निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज किया जा रहा है।  एक आंकड़े के मुताबिक रेल प्रबन्धन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध इस कार्यवाही में दर्जनों परिवारों को बेघर किया जा सकता है।

          कहते है ... एक बड़े विनाश के बाद ही विकास सम्भव है, शायद इसी तर्ज पर सालों से गुजर बसर कर रहे इन परिवारों को उजाड़कर रेल प्रबन्धन विकास की नई गाथा लिखने का मन बनाई है।  फिलहाल आज रविवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही में करींब 7 मकानों को ज़मींदोज़ करने की तैयारी है, इस दौरान रेल अधिकारी,स्थानीय प्रशासन मौजूद है, इनके अलावा रेल सुरक्षा बल समेत अतिक्रमण स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow