बड़ी खबर : करेंट लगाकर मारा गया था वयस्क मादा तेंदुवे को, दो सगे भाई समेत दो और शिकारी गिरफ्तार
24 घण्टे के अंदर वन अमले ने मामले का किया खुलासा, आज करेंगे सम्मानीय न्यायालय में पेश
उमरिया। वन परिक्षेत्र घुनघुटी के ओढेरा गांव के बाहरी ओर मौजूद कुंवे में मिले वयस्क मृत मादा तेंदुवे के शव मिलने मामले में सभी आरोपी शिकारियों की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अंदर कर ली है। इस मामले में एसडीओ दिगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी चारों आरोपी स्थानीय है, इन आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को सभी आरोपियों को सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
सूत्रों की माने तो इस मामले में स्थानीय ओढेरा के ही दो सगे भाई बाबू लाल उम्र 26 वर्ष एवम अनिल सिंह पिता कृष्णपाल सिंह उम्र 23 वर्ष इन दोनों के अलावा राममनोहर पिता ददई सिह उम्र 36 वर्ष,ललन पिता उमाशंकर सिंह उम्र 31 वर्ष को वन टीम ने गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि घटना की जानकारी लगते ही मुखबिर सूचना पर अनिल उर्फ गोलू को संदेह के आधार पर वन अमले ने मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया था,बाद में पूछताछ में सभी आरोपियों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में शुरुवाती पूछताछ में अनिल ने अपने भाई बाबू लाल का नाम नही बताया था, पर बाद में कड़ी पूछताछ में भाई का नाम लेते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।
इस मामले में जो स्टोरी सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी शिकारियों ने करेंट आदि की मदद से सुंवर आदि का शिकार करने करींब हफ्ते भर पहले विद्युत प्रवाहित तार बिछाया था, जिसमे संजोग से वयस्क मादा तेंदुवा फंस गई और मौके में मौत हो गई, बाद में इन शिकारियों ने मृत तेंदुवे को गांव के किनारे मौजूद कुंवे में बोरी में डालकर तेंदुवे को फेंक दिया, करींब हफ्ते भर बाद जब शव सड़ांध मारा तब पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
What's Your Reaction?