बिजली-पानी के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट मे दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

May 21, 2022 - 11:20
 0  53
बिजली-पानी के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट मे दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
बिजली-पानी के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट मे दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

उमरिया। जिले मे व्याप्त बिजली और पानी की समस्या के विरोध मे कल कांग्रेस ने कलेक्टे्रट परिसर मे धरना दिया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर इसके त्वरित एवं स्थाई निदान की मांग की गई।

          प्रदर्शन के दौरान मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि पिछले कई महीनो से जनता बिजली और पेयजल की भीषण परेशानी से जूझ रही है। शहरी और ग्रामीण अंचलों मे लोगों को जबरदस्त अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जिले मे सैकड़ों की संख्या मे ट्रांसफार्मर सालों से जले पड़े हैं, उन्हे बदलने की पहल तक नहीं की जा रही। गावों मे तो कटौती और लो-वोल्टेज के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो चला है। इससे बच्चों की पढ़ाई, खेती और रोजगार सहित सब कुछ ठप्प पड़ गया है। इसी तरह हजारों की संख्या मे हेण्डपंप बंद पड़े हैं। इस दिक्कत का कोई समाधानकारक हल खोजने की बजाय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबानी जमाखर्च कर अपनी वाहवाही लूटने मे व्यस्त हैं। इस सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है।
14.70 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं मिला पानी
          कांग्रेस ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत उमरार जलाशय से शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना मे भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्कीम पर 14.70 करोड़ रूपये खर्च होने के बावजूद आज तक किसी भी वार्ड मे एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। जबकि इस योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई वर्ष पूर्व कर चुके हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों मे करोड़ो रूपये की लागत से तैयार नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।
घर-घर पानी की स्कीम फेल
          पार्टी का कहना है कि कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बड़े ही जोर-शोर से गावों मे घर-घर पानी पहुंचाने वाली नल-जल योजना लांच की गई थी। बाद मे पता चला कि इसके लिये प्रति घर से 60 रूपये महीने वसूले जायेंगे। यह योजना कहीं पर भी कारगर नहीं हो सकी है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिये ग्रामीण क्षेत्र के लोग सूखी नदी, नालों से दूषित पानी ला कर उपयोग करने को मजबूर हैं।
19 साल मे भी नहीं हुआ समाधान
          पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2003 मे भाजपा ने बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे पर मध्यप्रदेश मे सरकार बनाई थी। आज 19 साल बीत जाने के बाद भी जनता को न तो बिजली और पानी मिल रहा है। वहीं करोड़ों रूपये की लागत से बनाई गई सड़कें उद्घाटन के पहले ही उखड़ गई है। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला धुर्वे, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, मिथलेश राय, प्रवक्ता अशोक गौटिया, सत्येन्द्र सिंह, पीएन राव, मयंक सिंह, तिलकराज सिंह, उदय प्रताप सिंह, रघुनाथ सोनी, निरंजन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, गौरीशंकर प्रजापति, सतवंत सिंह, नासिर अंसारी, ताराचंद राजपूत, ताजेन्द्र सिंह, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, इंजी. विजय कोल, अशोक गुप्ता, धनीलाल राठौर, लल्ला रैदास, शास्वत सिंघई, अफजल खान, राहुल सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मो. आजाद, एशोराम सिंह, निर्मला तिवारी, उर्मिला यादव, सुखमनी बाई,  किशोर सिंह, सोमचंद वर्मा, आयुष सिंह, शंकर सिंह, अफजन खान, हर्ष सिंह, पारस प्रजापति, कृष्णपाल सिंह, सुमेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow