एच.आई.वी. एड्स जागरूकरता एवं बचाव के संबंध में सेमीनार का आयोजन संपन्न
उमरिया। दिनांक 22.03.2022 को पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. एवं अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल के निर्देशानुसार पुलिस कंट्रोल रूम जिला उमरिया में एच.आई.वी. एड्स जागरूकरता एवं बचाव संबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया । उक्त सेमीनार में जिला अस्पताल उमरिया से आये डॉक्टर श्री मुकुल तिवारी एवं डॉक्टर श्री राजीव लोचन द्विवेदी द्वारा सेमीनार में उपस्थित पुलिस अधि./कर्म. को एड्स जागरूकता एवं बचाव संबंधी विषय पर जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया ।
उपरोक्त सेमीनार में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मती रेखा सिंह, डीएसपी अजाक श्री मती भारती जाट, रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह , महिला थाना प्रभारी अपर्णा द्विवेदी, जिला अस्पताल उमरिया से डॉक्टर श्री मुकुल तिवारी एवं डॉक्टर राजीव लोचन द्विवेदी एवं इकाई के विभिन्न थानो के पुलिस अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?