कुदरी के बाद अब चँसुरा बीट के जंगल में भीषण आग
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत पनपथा कोर के चँसुरा बीट में भीषण आग लगने की खबर है,बताया जाता है कि आग की भयंकर लपटों ने पूरे जंगल को रोशनी में डूबा दिया है।विदित हो कि एक दिन पहले रविवार को पनपथा कोर के कुदरी बीट में भीषण आग लगी थी,इससे कुछ दिन पहले लखनोटी का जंगल भी पार्क अधिकारियों की लापरवाही से आग की चपेट में आ चुका है,अब सोमवार को चँसुरा बीट में लगी खतरनाक आग जंगल को तो बर्बाद कर ही रही है,वही जंगली जानवरों पर भी भारी खतरा दिख रहा है।
बताया जाता है कि चँसुरा बीट स्थित नमन कैम्प में लिप्टिस का बड़ा प्लांटेशन है,वह भी भीषण आग की चपेट में है,इसके अलावा पटपरहा नाला से सटा जंगल भी भीषण आग की लपटों से घिरा है। इस हादसे को वन्य प्राणियों एवम जंगल की सुरक्षा में लगे वन अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है, वही वन्य प्रेमियों का मानना है कि ऐसे हादसे जंगल की परस्पर मॉनिटरिंग और गश्त न होने से लगातार हो रही है, सम्बंधित वन क्षेत्र की बराबर मोनिटरिंग की जाती तो निश्चित ही आग विकराल रूप धारण नही कर पाती,ज़रूरी है कि ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और आवश्यक कार्यवाही की जाए।
What's Your Reaction?