रेत का अवैध खनन कर ले जाते ट्रैक्टर धराया
उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एवं उपसंचालक के निर्देशन में धमोखर परिक्षेत्र की बीट बरतराई के कक्ष क्र.122 में रात्रि के एक बजे रेत का अवैध खनन कर ले जाते समय एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। आपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत गश्ती के दौरान पस धमोखर को मुखबिर से सूचना मिली की बीट बरतराई मे रेत का खनन हो रहा है जिसमे दल के साथ पहुच कर घेरा ब़दी की गयी और ट्रैक्टर क्रमांक MP 54 A 8528 जिसे वाहन चालक घंशा पिता धेनू यादव, साकिन खरहाडाड चला रहा था, को पकड़ा। वाहन मालिक रमेश पिता छोटे लाल यादव है।
जप्ती टीम पर जान लेवा हमले की कोशिश
मौके पर कार्यवाही के दौरान रीतू पिता रमेश यादव जो कि ट्रैक्टर चलवा रहा था आकर वन कर्मचारियों को धमकाने लगा और मारपीट करने लगा, तब अपना बचाव करते हुये ट्रैक्टर को जप्तकर धमोखर लाया गया, विधि अनुसार कार्यवाही की गयी।
हमलावरों को लाने में पी एच ई विभाग की बुलेरो का हुआ इस्तेमाल
बताया गया है कि ट्रैक्टर जप्ती करने के दौरान फारेस्ट टीम पर हमला कराने के लिए पी एच ई विभाग मे लगी बुलेरो में 5 गुंडों को मौका स्थल पर लाने के लिए यह बुलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक mp_54_ZA3365 का इस्तेमाल किया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या इस पीएच ई विभाग के बुलेरो में हमला करानें मे अधिकारी भी थे या ड्राईवर ने इस्तेमाल किया है। यह पुलिसिया जांच का बिषय है।
पुलिस से की गई शिकायत
उपरोक्त घटना के बाद रात मे भरौली पुलिस को कार्यवाही मे बाधा डालने, वन कर्मियों से मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने की सूचना दी गयी जिसपर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की और सहयोग किया। पुलिस को देख रीतू यादव और अन्य व्यक्ति मौके से भाग गये।
की गई जप्ती की कार्यवाही
उपरोक्त कार्यवाही बीटगार्ड बरतराई द्वारा पी ओ आर क्र 390/25 दिना़क 23.12.24जारी कर विवेचना किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली मे रेत भरी पाया गया है जिसका कोई वैध दस्तावेज नही है। कार्यवाही मे पस धमोखर नारेन्द्र सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, गोविंदसिंह, पंकज सिंह, उमेश यादव, सूर्यभान सिंह, सुशील राय शामिल रहे।
What's Your Reaction?