प्रकृति को हरा-भरा बनाने वृक्षारोपण और संरक्षण की ज़रूरत-कलेक्टर
जजेज़ कालोनी में हुआ वृक्षारोपण
उमरिया। जिला वैसे भी हरा-भरा है, जिले में पर्याप्त हरियाली है, इसे और बेहतर और हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी को पौधारोपण और उसके संरक्षण की आवश्यकता है। उक्त बातें रविवार को मुख्यालय स्थित जजेज़ कालोनी में वृक्षरोपण के दौरान कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने कही। इस अवसर पर प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश महेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वृक्ष से ही इंसानी जीवन है, हम सभी को पौधरोपण के साथ उसके संरक्षण की दिशा में प्रयास करने की ज़रूरत है। वृक्षारोपण कार्यक्रम पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण और उसके सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण और उसका संरक्षण अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश राम सहारे राज, सीजेएम आरपी अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, धर्मेंद्र खंडेलवाल रजिस्ट्रार न्यायिक मजिस्ट्रेट, खालिदा तनवीर न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट मानपुर चेतना रूसिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट अमृता मिश्र जिला विधिक प्राधिकरण सचिव संगीता पटेल, ट्रेनी जज दिव्या विश्वकर्मा सहित न्याय विभाग अधिकारी-कर्मचारी, वन विभाग से बेनी प्रसाद दतोनिया आईएफएस, डीएफओ मोहित सूद सहित एनसीसी छात्र, शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?