बल्हौंड़ सोन नदी में अवैध तरीके से वंशिका ग्रुप का तांडव,   जानकर भी अनजान बना जिम्मेदार प्रशासन

Mar 29, 2022 - 11:57
 0  143
बल्हौंड़  सोन नदी में अवैध तरीके से वंशिका ग्रुप का तांडव,   जानकर भी अनजान बना जिम्मेदार प्रशासन

उमरिया।  मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत स्थित बहुचर्चित बल्हौंड़ सोन नदी की रेत आज कल उत्तरप्रदेश में अपनी छटा विखेर रही है जानकारों का मानना है कि मानपुर स्थित सोन नदी के  मोहबोला घाट और पोड़ी घाट जैसी उपयोगी रेत कहीं नही मिलती नतीजन प्रतिदिन कई सैकड़ों ट्रक रेत भारी भरकम मसीनो के माध्यम से निकाला जा रहा है इतना ही नही रेत उत्खनन में मशगुल वंशिका ग्रुप सहडोल जिला की सीमा से रेत खोदते खोदते उमरिया जिला की सीमा में बेधड़क प्रवेश कर गया और खुलेआम कई आधुनिक भारी भरकम मसीनो के माध्यम से उमरिया जिले की रेत को सहडोल जिले की रेत बता कर अवैध कारोबार को खुलेआम अंजाम दिया दिया जा रहा है ।
          जानकारों का मानना है कि हाल में जिस जगह पर वंशिका ग्रुप द्वारा रेत की खोदाई की जा रही है उक्त स्थान उमरिया जिला की सीमा में है सांथ ही उक्त स्थान पर रेत खोदने की अनुमति नही है लेकिन वंशिका ग्रुप की पहुंच व पकड़ के आगे सासन प्रसासन कार्यवाही न करने पर मजबूर है वहीं मौके पर देखा जा सकता है कि वंशिका ग्रुप के जिंम्मेदारों द्वारा सोन नदी में भारी भरकम मसीनो के माध्यम से सैकड़ों ट्रक अवैध रेत निकाल कर वैध करने का कारनामा आज कल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जहां जिले में बैठे जिंम्मेदारों द्वारा कार्यवाही की बात तो दूर मौका मुआयना करने पर परहेज कर रहे हैं ।
          सूत्रों की माने तो तानासाह वंशिका ग्रुप के द्वारा सोन नदी के बहते जल का रुख मोड़ रेत उठाव का काम जोरों पर चल रहा है वही सहडोल जिला की सीमा को पार कर उमरिया जिला की सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश कर नदी पर भारी भरकम करीब आधा दर्जन भर पोकलेन मसीने देखी जा सकती हैं जो शाम होते ही सोन नदी का सीना चीरने के काम मे लग जाती हैं और सैकड़ों ट्रक रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है।
          जिले के जिम्मेदार कलेक्टर महोदय से जनापेक्षा है कि सम्बंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए सहडोल जिला से रेत की खोदाई करते उमरिया जिला में अवैध तरीके से प्रवेश कर रेत खनन कार्य करने वाले तानासाह वंशिका ग्रुप के ठेकेदार समेत कार्य मे लगे भारी भरकम मसीनो  पर कानूनी कार्यवाही की जाय ताकि क्षेत्र में चल रहे इन अवैध कार्यों पर अंकुश लग सके।

          इस सम्बन्ध में जब उमरिया जिला खनिज अधिकारी से फोन पर सम्पर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow