लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Jul 30, 2025 - 19:29
 0  165
लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

उमरिया।   इंदवार सर्किल के ग्राम भरेवा में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र कुमार सोनी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कारवाही पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई है।  खबर है कि शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार द्विवेदी, निवासी ग्राम चिल्हारी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी ग्राम बसहा स्थित जमीन के बंटवारे के बदले पटवारी 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।  जांच के दौरान आरोपी ने 7 हजार रुपये लेने की बात कही थी, जिसकी पुष्टि करने के लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। 

          बताया जाता है कि अमरपुर स्थित शिव टी स्टॉल पर जैसे ही पटवारी ने शिकायतकर्ता से 7 हजार रुपये लिये, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है, इनके अलावा निरीक्षक उपेन्द्र दुबे सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।  इस मामले में एक प्राइवेट व्यक्ति राजकुमार गुप्ता का नाम भी सामने आया है, जिसकी भूमिका की जांच लोकायुक्त द्वारा की जा रही है।  खबर है कि लोकायुक्त टीम ताला स्थित किसी रेस्ट हाउस में रुककर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow