भाई ने भाई को उतारा मौत क़े घाट

Mar 29, 2024 - 23:25
 0  180
भाई ने भाई को उतारा मौत क़े घाट

जिले के गांव से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत क़े घाट, महुआ फूल बीनने को लेकर हुआ विवाद

 उमरिया।  जिले क़े नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बघवार गांव मे दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे महुआ फूल बीनने क़े छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया की बघवार निवासी मृतक क़े छोटे भाई परसादी सिंह ने अपने बड़े भाई गोपाल सिंह को टगिया से हमला कर दिया, जिसकी सूचना पीड़ित क़े परिजनों ने डायल 100 को दी जिसके बाद डायल 100.ने टगिया से घायल गोपाल सिंह को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ डॉक्टरो ने गोपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया है। 

           इस विवाद की खास बात यह रही कि मृतक क़े पुत्र ने बताया है की हम पुलिस क़े पास कई बार मदद क़े लिए गए लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की, अगर पुलिस मदद की होती तो आज मेरे पिता जिन्दा होते तो वही मृतक क़े पुत्र विजय सिंह क़े द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों पर जांच करवा कर कार्यवाही की बात कही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow