जिले की समस्त स्कूलों में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

Sep 5, 2025 - 22:18
 0  25
जिले की समस्त स्कूलों में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान कर, उनके बताए मार्गाे पर चलने का लिया संकल्प 

उमरिया। डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे जिले की समस्त स्कूलों में धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए, उनके व्दारा बताए गए मार्गाे पर चलने का संकल्प लिया गया ।

          जिला मुख्यालय के शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य को गढ़ने का कार्य करते है । बच्चेे उनके व्दारा बताए गई बातों का अक्षरशः पालन करेंगे तो निश्चित रूप से वे अपनी अपनी मंजिलों को प्राप्त कर सकेगे । उन्होने कहा कि शिक्षकों की डांट का बुरा नही मानें, बल्कि उससे सीख लेकर मन लगाकर अपने अध्यापन का कार्य करें । कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी एवं डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने शिक्षकों का फूलमाला से सम्मान किया। इसी तरह शिक्षकों का शाल श्रीफल से भी सम्मान किया गया।

          इसी तरह जिले की शासकीय हाई स्कूल मुडगुडी, चंगेरा, देवरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़ा, शासकीय उमावि कन्या पाली सहित जिले भर की समस्त स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow