अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर की गई कार्यवाही

Sep 5, 2025 - 22:32
 0  110
अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर की गई कार्यवाही

उमरिया।  जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सवित्री भगत के मार्गदर्शन में जिला उमरिया के वृत मानपुर अंतर्गत ग्राम धमोखर में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई। कार्यवाही दौरान वृत्त मानपुर में 2 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कियें गए।

          कार्यवाही के दौरान आरोपी चम्मू लाल यादव पिता स्व. सोनई यादव निवासी धमोखर के किराना दुकान एवं ग्राम खेरा में राहुल राय व राहुल राय पिता रामचरण राय निवासी खैरा के किराना दुकान की विधिवत तलाषी लेने पर आरोपियों के कब्जें से क्रमशः 120 एम.एल विदेशी मदिरा एवं 21 केन पॉवर बीयर प्रत्येक में 500 एम.एल. तथा एक कार्टून में 23 पाव देषी मदिरा प्लेन बरामद कर आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 । व 34(1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। जिसका 4470 अनुमानित मूल्य है ।

          कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक कविता सिंहए अंजली गौतम, राजपति प्रजापति एवं नगर सैनिक राजेश शुक्ला कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow