तालाब में मिला मासूम का भ्रूण, इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना

उमरिया। नोरोजबद थाना क्षेत्र के ग्राम उजान में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ श्मशान घाट के पास स्थित तालाब में अज्ञात नवजात का भ्रूण मृत अवस्था में बरामद हुआ। ग्रामीणों ने जब तालाब में मच्छरदानी में लिपटा भ्रूण देखा तो सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रथम दृष्ट्या भ्रूण करीब पाँच से छह माह का बताया जा रहा है। सूचना पाकर नोरोजबद पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए भ्रूण को कब्ज़े में लेकर पीएम आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि माँ कहलाने वाली प्रसूता पर भी कई सवाल खड़े करती है। जिस कोख में मासूम को ज़िंदगी की सुरक्षा मिलनी चाहिए, वहीं से उसे तालाब में बहाकर इंसानियत को शर्मसार कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है कि यह भ्रूण किसका है और तालाब तक कैसे पहुँचा।
What's Your Reaction?






