दिखा चांद, मंगलवार से रमज़ान की शुरुआत

Mar 12, 2024 - 00:36
 0  22
दिखा चांद, मंगलवार से रमज़ान की शुरुआत

उमरिया।  सोमवार की शाम चांद दिखते ही रमजान का आगाज़ हो गया है।इस बावत बकायदा मस्ज़िद से एलान कर रमज़ानुल मुबारक की बधाई भी दी गई है, साथ ही रात 8 बजे रमज़ान माह में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज़ का भी वक्त मुकर्रर किया गया है।

 इस्लामिक कलेंडर का 9 वा माह रमज़ान ...

          मुस्लिम धर्मवलम्बियों के लिए बहुत खास होता है।  इस माह मुस्लिम समाज पूरे माह कड़ी शिद्दत के साथ रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत में दिन भर मशगूल रहते है।  इसके अलावा इस माह गरीबो को बड़ी तादात में दान देने की भी रिवायत है।  इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीना रमज़ान की शुरुवात कल मंगलवार 12 मार्च से हो रही है।  यह महीना समाज के गरीब और जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का भी है, जिस वजह से इस माह के अंदर अपनी सालाना कमाई का निश्चित हिस्सा जकात और फितरा के रुप मे ज़रूरतमंदों को तकसीम किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow