हाथी शावक का सरहदी जिले में रेस्क्यू,कब्जे में लिया पार्क प्रबन्धन

Nov 6, 2024 - 20:27
 0  59
हाथी शावक का सरहदी जिले में रेस्क्यू,कब्जे में लिया पार्क प्रबन्धन

उमरिया ।  72 घण्टे से अपने परिवार को तलाश रहा हाथी शावक महानदी के दूसरी ओर कटनी जिले के ग्राम गुड़ा कला में रेस्क्यू कर लिया गया है, इस दौरान कटनी,उमरिया सहित पार्क अमला मौजूद रहा।बुधवार की सुबह से ही हाथी शावक की लोकेशन कटनी जिले के बड़वारा परिक्षेत्र के पथवारी बीट में रहा है, जो महानदी से सटा गांव बताया जा रहा है।

          सूत्रों की माने तो पार्क प्रबन्धन रेस्क्यू के बाद हाथी शावक को सुरक्षित ताला ले जायेगा,जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सको की निगरानी में रखा जायेगा।सूत्रों की माने तो हाथी शावक अभी हाल के घण्टों में भोजन आदि से दूर रहा है,जिस वजह से हाथी शावक के पूर्णतः स्वस्थ होने पर सवाल बना है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow