रसूख के दम पर गरीबों के साथ हो रहा अन्याय

Nov 6, 2024 - 20:22
 0  47
रसूख के दम पर गरीबों के साथ हो रहा अन्याय

भूमाफिया का एक और कारनामा पहुंचा प्रशासन तक

उमरिया ।  जिले में जिस तेज गति से भूमाफिया अपने पैर पसार रहा है, उससे वह दिन दूर नहीं जब आम जन केवल पत्र लेकर जिला प्रशासन की चौखटों पर हर घंटे खड़ा ही मिलेगा। अभी ताजा मामला सामने आया है जहां अपनी स्वामित्व की भूमि पर साफ सफाई करने वाले किसानों को धमकी दी गई और कहा गया कि हमारे पास पैसा है, हर अधिकारी हमारे इशारों पर चलता है। इन शब्दों के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि दादागिरी और पैसों के दम पर भूमाफिया किसी हद तक जा रहे हैं।

          मामले की शिकायत जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया है कि उमरिया खास स्थित लालपुर में मेरी भूमि है जिसकी सफाई करने मैं अपने पूरे परिवार के साथ गया हुआ था, जहां भूमाफिया महेंद्र गुप्ता और सूरज दासवानी आये और हमारी भूमि पर लगी तार को निकालने लगे, जिस पर मना किया गया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए खंबो को तोड़ दिया ओर कहा कि पैसों के दम पर हम कुछ भी करा सकते हैं। हालांकि पीड़ित ने बताया है कि उक्त भूमि को लेकर बांधवगढ़ तहसीलदार न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है, जिसकी पेशी भी 8 नवंबर को होनी है, बाबजूद इसके लगातार भूमाफिया प्रशासन को ताक में रखकर जमीनों की खरीद फरोख्त में लगा हुआ है। बहरहाल भूमाफिया के काले कारनामे कई बार जिला प्रशासन तक पहुंचे हैं, मगर उन पर क्या कार्यवाही हुई है यह आज दिनांक तक पता नही चल सका है, अब यह पत्र में क्या कार्यवाही होगी यह समय के गर्त में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow