पेशेंट लेने गई एम्बुलेंस पलटी, पायलट-ईएमटी बाल-बाल बचे

Jul 17, 2022 - 11:40
 0  121
पेशेंट लेने गई एम्बुलेंस पलटी, पायलट-ईएमटी बाल-बाल बचे

उमरिया।  पेशेंट लेने गई एम्बुलेंस रायपुर-बन्नौदा मार्ग पर हादसे का शिकार हुई है, संजोग से दुर्घटना के दौरान एम्बुलेंस में सवार दो मेडिकल कर्मी ईएमटी रामनरेश यादव एवम पायलट केशरी कुशवाहा बाल-बाल बच गए है।

          बताया जाता है कि पाली क्षेत्र में मरीजों की तत्कालिक सेवा में कार्य कर रही 108 एम्बुलेंस क्रम एमपी 02 एवी 7252 किसी मरीज को लेने पाली थाना अंतर्गत ग्राम रायपुर जा रही थी, इसी दौरान घटना स्थल में ग्राम बन्नौदा के करींब एम्बुलेंस अनियंत्रित हुई और पलट गई है।  शनिवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से घटना स्थल से पलटी एम्बुलेंस को सीधा कर कार्यालय ले जाया गया है, दूसरी ओर जिस पेशेंट को लेने 108 एम्बुलेंस पाली से रायपुर जा रही थी, उस पेशेंट को घटना के बाद दूसरी एम्बुलेंस की मदद से पाली अस्पताल पहुंचाया गया है।

  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow