मानव-हांथी द्वन्द को कम करने व द्वन्द के दौरान कार्यवाही को लेकर कार्यशाला सम्पन्न

Aug 31, 2025 - 22:08
 0  4
मानव-हांथी द्वन्द को कम करने व द्वन्द के दौरान कार्यवाही को लेकर कार्यशाला सम्पन्न

उमरिया।  बांधवगढ टाईगर रिजर्व, अंतर्गत जैव विविधता केंद्र, ताला में मानव-हाथी द्वंद को कम करने तथा द्वंद के दौरान आवश्यक कार्यवाहियों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व, अनुदेशक वन विद्यालय ताला, सहायक संचालक मानपुर, सहायक संचालक पनपथा, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी बांधवगढ टाईगर रिजर्व, सामान्य वनमंडल उमरिया एवं बांधवगढ टाईगर रिजर्व के विभिन्न परिक्षेत्रो का मैदानी अमला तथा विभिन्न एनजीओ WWF, WTI, WRCS, TNC, TCF तथा LWF के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

          कार्यशाला में क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व डॉ अनुपम सहाय द्वारा पूर्व में मानव हाथी द्वंद के निवारण हेतु आयोजित विभिन्न विभागों की संयुक्त कार्यशाला के दौरान प्राप्त सुझावों एवं निर्णयों को मैदानी स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु मैदानी अमले के साथ चर्चा कर निर्देशित किया गया ।

          WWF से डॉ अरित्र छेत्रि ने मानव हाथी द्वंद के निवारण के लिए स्थानीय समुदायों का सहयोग सुनिश्चित कर रैपिड रेस्पांस टीम तैयार करने तथा द्वंद के समय उत्पन्न होने वाली समस्त सम्भावित परिस्थितियों के समय की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में बताया।

          कार्यशाला के दौरान भारत सरकार के प्रोजेक्ट एलीफेंट तथा WWF द्वारा मानव-हाथी संघर्ष के प्रबंधन के लिए जारी फील्ड मैनुअल की विस्तृत चर्चा की गई। बांधवगढ़ तथा आस पास के वन क्षेत्रों में विचरण कर रहे हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही समुदाय के साथ परस्पर सामंजस्य बिठाने हेतू यह कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। कार्यशाला में प्रशिक्षित वन अमला अब जल्द गांव गांव जा कर ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow