अपर कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Jul 17, 2022 - 11:49
Jul 17, 2022 - 12:14
 0  54
अपर कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया  दौरा

प्रभावित परिवारों से चर्चा करने राहत शिविर पहुँचे अपर कलेक्टर  मनोज सिंह ठाकुर

नर्मदापुरम । शुक्रवार को इटारसी शहर के अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का अपर कलेक्टरल1 मनोज सिंह ठाकुर ने दौरा किया। उन्होने शहर के नदी मोहल्ला, प्रधान मोहल्ला आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा अस्थाई राहत शिविर में पहुँचकर अति वर्षा से प्रभावित परिवारों से बातचीत की साथ ही बाढ़ प्रभावितों के घर पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लिया। 

          जरूरतमंदों को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को अति वर्षा से प्रभावित परिवारों के सदस्यों के रुकने और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं साथ ही एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वर्षा एवं तवा बांध के गेट खुलने के दृष्टिगत निचली बस्तियों के निवासियों को अलर्ट करें। 
          इस दौरान इटारसी एसडीएम  मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार  राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow